धू-धू कर जल गई मकान की ऊपरी मंजिल |Kullu Himachal News|

2021-08-07 5

Himachal Pradesh के Kullu जिले में Bhuntar से तीन किलोमीटर दूर स्थित जछणी गांव में Two storey house में Fire लग गई। आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करीब 20 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि इस घटना में 30 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया गया है।